नागपुर: सितंबर में शुरू हो सकती है एसटी बस सेवा, अधिकारियों ने दिए संकेत
Updated On :
2020-08-14 09:19:12
Reporter :
Sachin

नागपुर।लॉकडाउन के बाद से बंद एसटी बसों को सितंबर महीने से फिर से चला जा सकता है। अधिकारियों की मानें तो 30 अगस्त तक बस शुरू न करने के आदेश हैं। अभी तक कोई नए दिशा-निर्देश नहीं हैं, इसलिए माना जा रहा है कि यह अवधि आगे नहीं बढ़ेगी। नागपुर विभाग में प्रति दिन 579 बसें चलाई जाती थीं। ग्रामीण में ही कुछ बसें चलाई जा रही हैं।
Share on
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें