एक साथ वन विभाग के 53 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले, नागपुर के अफसरों का नाम भी शामिल
Updated On :
2020-08-13 09:18:39
Reporter :
Sachin

नागपुर। राज्य में के वन विभाग में काम करने वाले 53 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले एक साथ किए गए।तबादले में मुख्य वन संरक्षक से लेकर विभागीय वनाधिकारी तक कई वरिष्ठ अधिकारियों की बदली की गई है, जिसमें नागपुर सहित विदर्भ के अधिकारी शामिल हैं। नागपुर के सामाजिक वनीकरण विभाग के वनसंरक्षक के पद पर डॉ. किशोर मानकर की नियुक्ति की गई है।
Share on
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें