फिल्म लावारिस को 39 साल पूरे, लेकिन अमिताभ को इस अवतार में देख जया बच्चन ने नहीं देखी थी मूवी
Updated On :
2020-05-24 09:20:28
Reporter :
Sachin

अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस को 39 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म का एक गाना मेरे अंगने में काफी चर्चित हुआ था। हालांकि आपको यह नहीं पता होगी कि इस गाने में अमिताभ के लेडिस लुक को देख पत्नी जया बच्चन आगबबूला हो गई थी। इतनी ही नहीं, फिल्म के बीच ही वो थिएटर छोड़कर चली गई थी। लेकिन उस समय में यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी।
Share on
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें